Video: महाराष्ट्र के अकोला में दिनदहाड़े एक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड पर चाक़ू से जानलेवा हमला किया. इस घटना के बाद परिसर में दहशत फ़ैल गई है. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस पूरी घटना का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक़ आरोपी का नाम आकाश थुकेकर है. आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड करण सावळे पर हमला किया. दोनों ही एक ही परिसर में रहते है. दरअसल करण सावळे के एक लड़की से प्रेम संबंध थे. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद लड़की के आरोपी के साथ प्रेम संबंध शुरू हुए. ये भी पढ़े :Akola School Molestation: बदलापुर के आदर्श स्कूल में दो बच्चियों से घिनौनी हरकत के बाद अकोला में 6 स्कूली लड़कियों से छेड़छाड़, आरोपी टीचर गिरफ्तार
अकोला में दिनदहाड़े युवक पर चाक़ू से हमला
अकोला में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
Read Full Newshttps://t.co/6b2my09xpH@ucnnewslive#akola #akolanews #ucnnews #ucnnewslive #maharashtra #newsportal #Akolanews #ucnakolanews #Citynews pic.twitter.com/U6gY0jliLQ
— Ucn News Live (@ucnnewslive) August 26, 2024
रविवार को दोपहर में दो बजे के करीब करण और उसका दोस्त सड़क से जा रहे थे. इस दौरान आरोपी आकाश और उसका दोस्त बाइक से पहुंचे. इसके बाद आरोपी ने करण पर चाक़ू से हमला करना शुरू कर दिया. घायल अवस्था में करण ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा करते हुए फिर उसपर हमला किया. सिर पर और पेट पर आरोपी ने करण पर कई बार वार करने की वजह से वह घायल हो गया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. जख्मी हालत में करण को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.













QuickLY