Thailand Rolls out E Visa: थाईलैंड घूमने का है प्लान, तो इस तरह ऑनलाइन करें ई वीजा के लिए अप्लाई
Thailand, Representational Image | Pixabay

नई दिल्ली: थाईलैंड में घूमने का सपना देखने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. थाईलैंड की रॉयल एंबेसी ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक वीजा (E-Visa) प्रणाली की शुरुआत की घोषणा की है. यह नई सुविधा 1 जनवरी 2025 से लागू होगी. एंबेसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसके बारे में जानकारी दी.

60 दिनों के वीजा छूट बरकरार

हालांकि, भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 60 दिनों तक के पर्यटन और व्यापारिक उद्देश्यों के लिए वीजा छूट का प्रावधान अभी भी लागू रहेगा. इसका मतलब है कि पर्यटक बिना वीजा के भी थाईलैंड में 60 दिनों तक रह सकते हैं.

Real Santa Claus Photo: पहली बार असली सांता क्लॉज का चेहरा आया सामने! 1700 साल बाद वैज्ञानिकों ने बनाई सेंट निकोलस के चेहरे की तस्वीर.

कैसे करें थाईलैंड के ई-वीजा के लिए आवेदन?

  • ई-वीजा प्रणाली 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी.
  • आवेदकों, गैर-थाई नागरिकों को सभी प्रकार के वीज़ा के लिए https://www.thaievisa.go.th वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
  • ऑफलाइन भुगतान विकल्प: आवेदकों को वीजा शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसके लिए संबंधित दूतावास और महावाणिज्य दूतावास ऑफलाइन भुगतान विकल्पों पर विवरण प्रदान करेंगे. ध्यान दें कि वीजा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.
  • प्रोसेसिंग टाइम: वीजा शुल्क रसीद की प्राप्ति की तारीख से लगभग 14 कार्यदिवसों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

श्रीलंका ने भी शुरू की वीजा-फ्री यात्रा

थाईलैंड के अलावा, श्रीलंका ने भी भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा शुरू की है. यह निर्णय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, इस पहल के तहत भारतीय पर्यटकों सहित अन्य देशों के यात्रियों को वीजा-फ्री एंट्री की सुविधा प्रदान की गई है.