गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद और नोएडा ऐसे शहर हो गए है. जहां आएं दिन किसी न किसी जगह से मारपीट की घटनाएं सामने आती है. सोसाइटी में रहनेवाले लोगों के बीच भी मारपीट के कई वीडियो सामने हमेशा आते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोसाइटी का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोगों के बीच जमकर मारपीट और गली गलौज हो रही है.
ये घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक की जीएच- 7 सोसायटी के ऑफिस की बताई जा रही है.इस दौरान महिलाएं भी मौजूद होती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोचने लगेंगे की इतनी हाई सोसाइटी में भी इस तरह से मारपीट हो सकती है क्या? इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Dinehshukla नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने इनकार किया है और वीडियो को लेकर जांच की बात कही है. ये भी पढ़े:VIDEO: गाजियाबाद में पार्किंग विवाद में युवक को जमकर पीटा, बीच सड़क पर बरसाएं लात और घूसे, वीडियो वायरल
सोसाइटी में रहनेवाले लोगों के बीच मारपीट
गाजियाबाद :
एसोसिएशन इलेक्शन के नॉमिनेशन को लेकर हुआ विवाद
क्रॉसिंग रिपब्लिक GH 7 में विवाद को लेकर सोसाइटी में हुई मारपीट
सोसाइटी के 1 रेसिडेंट,बोर्ड के पदाधिकारियों को AOA ऑफिस में घुस के मारने का मामला
पुलिस ने मामले में लिया संज्ञान,क्रॉसिंग थाने का मामला#Ghaziabad… pic.twitter.com/ckKXcY3UZS
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) January 11, 2025
तीन लोगों के बीच मारपीट
जानकारी के मुताबिक़ एसोसिएशन इलेक्शन के नॉमिनेशन को लेकर ये विवाद हुआ. इसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है की पहले दो लोगों में मारपीट होती है. इसके बाद एक और शख्स के साथ मारपीट होती है. इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव भी करते हुए दिखाई दिए.
महिला रोकने के लिए कहती है
मारपीट के दौरान मौजूद महिलाएं इन्हें रोकने के लिए कहती है. बता दें की इससे पहले भी गाजियाबाद में कई तरह की मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है.