Terrorist Killed in J&K: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार, हरवान इलाके में देर रात सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इसके बाद रात करीब 11:20 बजे सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया. इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सक्रिय रही.
माना जा रहा है कि इलाके में अभी दो और आतंकी छिपे हो सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन के जरिए बचे हुए आतंकियों को पकड़ने या खत्म करने की कोशिश में लगी हैं.
ये भी पढें: J&K Two Terrorists Killed: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो आतंकी ढेर, घातक हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकी ढेर
Jammu and Kashmir: An encounter in Dachigam, Srinagar, began around 11:20 PM after security forces launched a search operation. Terrorists opened fire, prompting retaliation. One terrorist was killed, and the search operation in the area is still underway pic.twitter.com/xY0lEBCkvU
— IANS (@ians_india) December 3, 2024
बता दें, सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले कुछ महीनों में कई आतंकियों को ढेर किया गया है. इलाके के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया है. सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन जल्द ही अपने अंतिम चरण में पहुंच जाएगा.