कश्मीर: आतंक की कमर तोड़ने के लिए एक्शन में NIA, क्रॉस एलओसी ट्रेडर गुलाम अहमद वानी के घर मारा छापा
गुलाम अहमद वानी का घर (Photo Credits ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रॉस एलओसी ट्रेडर गुलाम अहमद वानी (Ghulam Ahmed Wani) के घर छापा मारा है. इस छापेमारी में एनआईए ने वानी के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद किया है. जिन दस्तावेजों को बरामद करने के बाद जांच एजेंसियों जांच कर रही है. बता दें कि भारत-पाक के बीच क्रॉस एलओसी ट्रेड का काम करने वाले वानी पर हवाला नेटवर्क और पाकिस्तान से टेरर फंडिंग की साजिश में संलिप्त होने का शक है और इसी आधार पर एजेंसी ने उनके ठिकानों पर छापा मारा है.

एनआईए के सूत्रों ने कहा, "एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की गई. "ये छापेमारियां एनआईए द्वारा आतंकवाद के वित्त पोषण (टैरर फंडिंग) की जांच के अंतर्गत की गई हैं. एनआईए अब तक कश्मीर के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.  यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर बैंक के बर्खास्त चेयरमैन प्रवेज अहमद नेंगरू की संपत्तियों पर भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो ने मारा छापा

बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जमात-उद-दावा, दुखतारन-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर दो साल पहले 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 13 आरोपियों पर इस संदर्भ में आरोप-पत्र दाखिल किया है. इसमें अलगाववादी नेता, हवाला कारोबारी और पत्थरबाज शामिल हैं. (इनपुट आईएनएस)