![Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा, नदी में गिरकर 30 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा, नदी में गिरकर 30 लोगों की मौत, सैकड़ो घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/10/njbhghb-380x214.jpg)
Gujarat Bridge Collapse Video: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. हादसे में करीब 32 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज का रिनोवेशन किया गया था. हादसे के बाद केबल ब्रिज के कई VIDEO सामने आए हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है. Construction Ban in Delhi: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ते ही निर्माण कार्य पर रोक, एंटी स्मॉग गन से हो रहा पानी का छिड़काव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है. वहीं दिल्ली के सीएम केजरी वाल ने घटना पर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने धानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.
मोरबी गुजरात में बड़ा हादसा। पुल टूटने से कई लोग पानी में गिरे।#GUJARAT #morbi #bridge pic.twitter.com/JP0r6GZ09N
— अजीत तिवारी (@ajittiwari24) October 30, 2022
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.
मोरबी स्थित झूलता पूल अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिरे
नए साल के दिन इस पूल को लोगो के लिए फिर से खोला गया था
चार दिन में 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पूल का भ्रमण किया था
इस दुर्घटना के समय पूल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे@CMOGuj @CollectorMorbi pic.twitter.com/xqjJKwNLZB
— Brijesh Doshi (@brijdoshi) October 30, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'गुजरात में हादसे का बेहद दुःखद खबर मिला. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जिंदगी और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.