उत्तर प्रदेश में लुढ़का तापमान, अगले 24 घण्टे में तेज बारिश के आसार
छाए बादल (Photo Credits : IANS)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी और आस-पास इलाके में मंगलवार रात बारिश होने से बुधवार को तापमान लुढ़क गया है. मौसम विभाग ने आज (बुधवार) 24 घण्टे में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहेंगे.

अगले 24 घण्टे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बौछारें पड़ेगी. पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है, तो वहीं पश्चिमी उप्र में कुछ जिलों को छोड़कर सिर्फ बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, चारधाम यात्रा रोकी गई

बुधवार को आगरा का न्यूतनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24 डिग्री, फैजाबाद का 25 डिग्री, बरेली का 25 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.