Telangana Bus Fire: तेलंगाना में बस में लगी आग, महिला की जलकर मौत
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

हैदराबाद, 13 जनवरी : तेलंगाना के जोगुलंबा गडवाल जिले में शनिवार तड़के एक निजी बस में आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई और चार अन्य यात्री घायल हो गए. यह घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एर्रावल्ली चौराहे के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई.

हैदराबाद से चित्तूर जा रही एक निजी ट्रैवल कंपनी की वोल्वो बस पलट गई और उसमें आग लग गई. बस में 40-50 यात्री सवार थे. लगभग सभी यात्री खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए, लेकिन एक महिला आग की लपटों में फंस गई और जलकर मर गई. हादसे में चार अन्य यात्री घायल हो गए. उनमें से तीन को गडवाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चौथे को हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया गया है. यह भी पढ़ें : Sheetal Devi: अर्जुन अवार्ड विजेता शीतल देवी ने नेशनल यूथ डे पर ग्रामीण भारत के बच्चे का समर्थन करने की प्रतिज्ञा की, देखें वीडियो

सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. पुलिस को संदेह है कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय नींद आ गई जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.