बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. ऐसे में बीजेपी विपक्षी पार्टियों को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. अब बीजेपी के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा है की,'कम सीटें होने के बावजूद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया था, बिहार में बीजेपी केवल आरजेडी से डरती है. तेजस्वी ने कहा की ,'मेरे पिता को जेल भेजा गया , मेरे भाई -बहन सभी पर केस लगा हुआ है. उन्होंने कहा की, चुनाव के दौरान भी उनके घर पर रेड मारी जा रही है. बिहार में हम अकेले लड़ रहे है , उन्होंने कहा की ,' इंडिया अलायंस बनाने के लिए पुरे देश में दौरा किया. हमें धोखा देने के बाद भी हमनें सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनाया, केवल बीजेपी को भगाने के लिए. यह भी पढ़े :VIDEO: सोनिया गांधी के डर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए उद्धव ठाकरे, विपक्ष पर अमित शाह का तीखा हमला
देखें वीडियो :
#WATCH 2017 में नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया, सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था, सिर्फ भाजपा को भगाने के लिए। भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में राजद से डरती है। देश में INDIA और NDA के बीच लड़ाई है, INDIA गठबंधन संविधान बचाना चाहता है और NDA संविधान… pic.twitter.com/pDTNhiwGFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024













QuickLY