Bihar: धड़ाधड़ गिर रहे हैं पुल, तेजस्वी यादव बोले- PM मोदी और नीतीश कुमार उपलब्धियों पर एकदम खामोश
Tejashwi Yadav | PTI

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया और राज्य में लगातार हो रही पुल ढहने की घटनाओं पर उनकी चुप्पी की आलोचना की. तेजस्वी यादव ने X पर किए अपने पोस्ट में लिखा, '𝟒 जुलाई यानि आज सुबह बिहार में एक पुल और गिरा. कल 𝟑 जुलाई को ही अकेले 𝟓 पुल गिरे. 𝟏𝟖 जून से लेकर अभी तक 𝟏𝟐 पुल ध्वस्त हो चुके है.'

पीएम मोदी और नीतीश कुमार को घेरते हुए तेजस्वी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर है. सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें?'

पीएम मोदी और  नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का हमला

उन्होंने आगे लिखा, "सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके है.