लालू प्रसाद के रिहाई पर बोले तेज प्रताप, कहा- जल्द दिल्ली जाकर करूंगा तैयारी
तेज प्रताप यादव (Photo Credits: IANS)

पटना: राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बुधवार को कहा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की रिहाई का प्रबंध करने के लिए जल्द राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे. प्रसाद चारा घोटाला (Fodder Scam) से जुड़े कई मामलों में सजा काट रहे हैं. यादव ने यह टिप्पणी राज्यव्यापी धरने का नेतृत्व करने के दौरान की. राजद की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के कथित दुरुपयोग और पार्टी सुप्रीमो को फंसाने के विरोध में सभी जिलों में धरना दिया.

लालू प्रसाद बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और ये मामले उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान के हैं. यादव ने कहा कि प्रसाद को मामलों में फंसाया गया है. बीजेपी सरकार राजनीतिक फायदे के लिए सीबीआई (CBI) का दुरुपयोग कर रही है.

यह भी पढ़ें: पहले कृष्ण तो अब अर्जुन बने तेज प्रताप, कहा- वोट के सुदर्शन चक्र से होगा विरोधियों का वध

बीजेपी राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सुनिश्चित कर रही है कि प्रसाद जमानत पर रिहा नहीं हों. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उनके जेल से बाहर आने से बीजेपी का विरोध करने वाली ताकतों में जोश भर जाएगा.