पहले कृष्ण तो अब अर्जुन बने तेज प्रताप, कहा- वोट के सुदर्शन चक्र से होगा विरोधियों का वध
तेज प्रताप यादव (Photo Credit-Facebook)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने राजनीति में अपना एक और नया रूप में जोड़ा है. पिछली बार कृष्ण के रूप में जनता के सामने आए तेज प्रताप इस बार अर्जुन की भूमिका में दिख रहें हैं. इस कड़ी में उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) का एक वीडियो क्लिप जारी किया है. इस क्लिप में तेजस्वी अर्जुन के रूप में दिख रहें हैं. ट्विटर पर शेयर किए गए छोटे से ट्रेलर में DSS के धर्मनिरपेक्ष होने का दावा किया गया है. इसमें तेज प्रताप को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है.

बता दें कि DSS एक युवा संगठन है. जिसे कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुकाबला करने के लिए बनाया गया था. वीडियो में उन्हें महाभारत के पात्र अर्जुन की तरह रथ पर बैठा हुआ दिखाया है, और रथ की डोर कृष्ण के हाथ में है. इससे पहले उन्होंने एक लिंक शेयर किया था जिसमें छोटे भाई तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताया, जो भारतीय महाकाव्य महाभारत में योद्धा राजकुमार के सारथी थे.

गौरतलब है कि तेजप्रताप काफी लंबे समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने शादी एक महज छह महीने बाद अपनी पत्नी ऐश्वर्या से की तलाक की याचिका की है. जिसके बाद उन्होंने घर में दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को छोड़ विंध्याचल, वाराणसी, वृंदावन और हरिद्वार जैसे तीर्थ शहरों में घूमने निकल पड़े थे. लेकिन कुछ सप्ताह पहले, वह अपने ट्रेडमार्क 'भस्म तिलक' के साथ बिहार लौटे और राजनीति में वापसी की घोषणा की.

यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले पर कायम हैं तेज प्रताप यादव, कहा- जारी रहेगी कानूनी कार्यवाही

मीडिया के सामने आने के बाद तेजप्रताप ने कहा "मैं अपने तीर्थयात्रा के दौरान भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करके बिहार लौट आया हूं. यह राज्य लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र के रूप में उभरेगा और हमारे विरोधियों को वोट के सुदर्शन चक्र से वध कर दिया जाएगा." तेज प्रताप सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार लगाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं.