ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले पर कायम हैं तेज प्रताप यादव, कहा- जारी रहेगी कानूनी कार्यवाही
तेज प्रताप यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) यानी आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक (Divorce) की खबरें कई दिनों से मीडिया में सुर्खियां बनी हुई हैं. हालांकि इस बीच यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि तेज प्रताप अपनी तलाक की अर्जी वापस ले सकते हैं और अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया है कि वो अब भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देना चाहते हैं और वो अपने इस फैसले पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि तलाक के मसले पर उनकी कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी,

शुक्रवार को तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया कि तलाक को लेकर उनके द्वारा दी गई अर्जी पर कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वो अपने फैसले पर कायम है और इसे बदलने वाले नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास उनके पिता का आशीर्वाद है.

दरअसल, शादी के पांच महीने बाद ही तेज प्रताप और उनकी पत्नी के रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ गई थी कि तेज प्रताप ने उनसे अलग होने का मन बना लिया और पत्नी से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर कर दी. यह भी पढ़ें: पत्नी ऐश्वर्या से तलाक पर तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा-घुट-घुट कर नहीं जीना चाहता

गौरतलब है कि तेज प्रताप द्वारा तलाक की अर्जी दायर करने के बाद लालू के परिवार वालों ने इस रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी. उस दौरान तेज प्रताप ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और यह कहा था कि वो इस रिश्ते में घुट-घुट कर नहीं जी सकते.