Nandurbar Shocker: टीचर को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करना पड़ा भारी, युवती ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, नंदुरबार की चौंकानेवाली घटना
Credit-(Pixabay)

नंदुरबार, महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर जाल में फंसाने के कई मामले कुछ वर्षों में सामने आएं है. इनमें कई लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं भी हुई है. ऐसा ही एक मामला नंदुरबार में एक टीचर के साथ हुआ है. यहां पर एक टीचर ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी. जिसके कारण टीचर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिक्षक से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 12 लाख रूपए देने की डिमांड की गई.

इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, नंदुरबार के एक शिक्षक को एक महीने पहले धुले के जीटीपी परिसर से फेसबुक के जरिए एक लड़की से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. टीचर ने ये रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद दोनों में चैटिंग होने लगी. इस चैटिंग के जरिए दोनों एक दूसरे के करीब आए. इसी बीच 12 जनवरी 2025 को लड़की ने शिक्षक को धुले स्थित अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया.ये भी पढ़े:Delhi: लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में मिलने बुलाया और बनाया वीडियो

युवती ने शिक्षक को अपने घर पर बुलाया और जब शिक्षक घर पहुंचा तो युवती ने बिना कपड़ो के शिक्षक के साथ वीडियो बना लिया और इसी दौरान अचानक घर में तीन लोग पहुंच गए. इन लोगों ने टीचर से गाली गलौज की और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और उससे 12 लाख रूपए की मांग की. उस दिन शिक्षक नंदुरबार  पहुंचा  और 13 जनवरी को पीड़ित शिक्षक ने धुले के स्थानीय क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी.

रकम लेने पहुंचे 4 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे के मार्गदर्शन में नंदुरबार शहर के धुले चौफुली इलाके में दोपहर 2.30 से 3.00 बजे के बीच पुलिस ने ट्रैप रचा और रकम लेने के लिए पहुंचे 4 लोगों को हिरासत में लिया. इस मामले में पुलिस ने 14 जनवरी को देवपुर पुलिस स्टेशन से आरोपी युवती समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.