Nagpur Murder : नागपुर के कपिल नगर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें पति ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति का नाम विकी विर्क बताया जा रहा है तो वही पत्नी का नाम मन्नत कौर था.
जानकारी के मुताबिक़ आरोपी पति को जुएं का शौक था. इसके साथ ही वो पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था और उसके साथ मारपीट करता था. मृतक मन्नत कौर मॉडर्न ख़याल की थी और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी और जिम भी जाती थी. जिसके कारण दोनों में हमेशा विवाद होता था.
पुलिस के मुताबिक़ दो साल पहले विक्की का मन्नत के साथ लव-मैरिज हुआ था. ये भी पढ़े :Murder Video: मथुरा में बीच सड़क पर हुई हत्या, बदमाशों ने मारी गोली, CCTV में कैद हुआ खौफनाक दृश्य!
कुछ दिन सब ठीक चल रहा था. लेकिन विक्की को जुएं का व्यसन लगने की वजह से वो अपनी पत्नी पर शक करने लगा था और इसी को लेकर दोनों के बीच में विवाद होता था. अपने पति से परेशान मन्नत अपने मायके में रहती थी. मन्नत विक्की से तलाक लेना चाहती थी. लेकिन विक्की को ये मंजूर नहीं था.
विक्की उससे मिलने मायके भी आता था. 25 जून की रात दोनों के बीच में काफी विवाद हुआ. मन्नत अपने जिम के दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. लेकिन उसी दौरान पति आने की बात कहकर उसने फ़ोन रख दिया. इसी दौरान पति विकी ने लोहे की रॉड से उसपर हमला करके उसकी हत्या कर दी.इस मामले में मृतक मन्नत के भाई की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.