संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत (India) के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने आतंकवादियों (Terrorists) को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) पर करारा हमला किया. अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) पर बुधवार को बोलते हुए सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि किसी भी समझौते पर आने का नुकसान अफगानी लोगों को हैं. इंटरनेशनल कम्युनिटी (International community) को अफगानी सुरक्षा बलों (Afghan Security Forces) की आतंक के खिलाफ जंग में अपने वादे पूरे कर के उनका सहयोग करना चाहिए.
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब अफगानिस्तान अपनी आजादी का शतक पूरा करने वाला है. अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार अपने मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि तालिबान, अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्म्द जैसे संगठनों को अफगानिस्तान (Afghanistan) को बॉर्डर पार से सहयोग और सुरक्षा मिल रहा है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कश्मीर पर चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान को किया खारिज.
Syed Akbaruddin, India's Permanent Representative to UN: Hence, outcomes which have constitutional legitimacy & political mandate & are arrived at in an inclusive & democratic way alone can ensure stability. We, therefore, support Secretary General’s call for direct talks. (2/4)
— ANI (@ANI) September 11, 2019
उल्लेखनीय है कि यह टिप्पणी भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर में मानव अधिकारों के उल्लंघन के पाकिस्तान के आरोपों का खंडन करने के एक दिन बाद आई है. इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र के अभियानों के लिए विभिन्न देशों से शांतिदूतों की सह-तैनाती का सुझाव दिया था.