संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के बहाने भारत ने पाक पर किया हमला, सैयद अकबरुद्दीन बोले- अफगान बॉर्डर के करीब पनप रहे हैं आतंकी
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Photo Credits: IANS)

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत (India) के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन (Syed Akbaruddin) ने आतंकवादियों (Terrorists) को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) पर करारा हमला किया. अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNAMA) पर बुधवार को बोलते हुए सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि किसी भी समझौते पर आने का नुकसान अफगानी लोगों को हैं. इंटरनेशनल कम्युनिटी (International community) को अफगानी सुरक्षा बलों (Afghan Security Forces) की आतंक के खिलाफ जंग में अपने वादे पूरे कर के उनका सहयोग करना चाहिए.

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब अफगानिस्तान अपनी आजादी का शतक पूरा करने वाला है. अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार अपने मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि तालिबान, अल-कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्म्द जैसे संगठनों को अफगानिस्तान (Afghanistan) को बॉर्डर पार से सहयोग और सुरक्षा मिल रहा है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कश्मीर पर चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान को किया खारिज.

उल्लेखनीय है कि यह टिप्पणी भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर में मानव अधिकारों के उल्लंघन के पाकिस्तान के आरोपों का खंडन करने के एक दिन बाद आई है. इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र के अभियानों के लिए विभिन्न देशों से शांतिदूतों की सह-तैनाती का सुझाव दिया था.