![West Bengal: विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी के सामने पेश हुए शुभेंदु अधिकारी, इस्तीफा हुआ मंजूर West Bengal: विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी के सामने पेश हुए शुभेंदु अधिकारी, इस्तीफा हुआ मंजूर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/12/SP-380x214.jpg)
कोलकाता: ममता सरकार (Mamata Govt) में कैबिनेट मंत्री शुभेंदु अधिकारी पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपने इस्तीफ़े में पश्चिम बंगाल विधान सभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी (Speaker Biman Banerjee) से अनुरोध करते हुए लिखा कि उनका इस्तीफ़ा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया जाए. लेकिन सभा अध्यक्ष बनर्जी ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह संविधान के प्रावधानों और सदन के नियमों के अनुरूप नहीं है. क्योंकि उनका इस्तीफा उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं सौंपा गया. इसलिए वे प्रत्यक्ष रूप से आकर अपना इस्तीफा दें.
विधान सभा अध्यक्ष के इस आदेश का पालन करते हुए शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) सोमवार को उनसे मुलाक़ात किया. क्योंकि स्पीकर की तरफ से आजमिलने के लिए बुलाया गया था. स्पीकर से मिलने के बाद उन्होंने अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. मीडिया के बातचीत में पूर्व टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बिमान बनर्जी से मिलने के बाद उन्होंने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता दीदी
The Speaker asked me if I drafted & submitted the resignation letter on my own, exercising my free will, to which I said yes. He then conveyed to me that he's accepting my resignation: Suvendu Adhikari, BJP, after meeting West Bengal Legislative Assembly Speaker Biman Banerjee https://t.co/bWBrYi9XtZ pic.twitter.com/fARGoPg5ug
— ANI (@ANI) December 21, 2020
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को मंत्री पद के साथ ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने शनिवार को गृह मंत्री व बीजेपी पूर्व अध्यक्ष अमति शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे के शनिवर को पहले दिन बीजेपी में शामिल हो गये. टीएमसी से इस्तीफा देने वाले कई नेताओं में शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी में उस दिन पांच विधयाकों के साथ ही कई नेता शामिल हुए थे.