नागरिकता कानून का विरोध करके 'सावधान इंडिया' शो से बाहर हुए सुशांत सिंह, कहा- सच बोलने की मिली सजा
सुशांत सिंह (Photo Credits: Facebook)

Citizenship Amendment Act 2019: नागरिकता कानून विधेयक और एनआरसी (NRC) को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बिल को लेकर हाल ही में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) कॉलेज में छात्रों ने जमकर विरोध किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और जामिया के छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली. छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस के रवैये को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) के छात्रों ने भी इसका पुरजोर `विरोध किया.

ऐसे में एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) भी इस विरोध में शामिल हुए और इस बिल को लेकर भी अपनी आवाज उठाई. इस विरोध में शामिल होने के चलते अब उन्हें अपना टीवी शो 'सावधान इंडिया' (Savdhaan India) छोड़ना पड़ा है. एक्टर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "और सावधान इंडिया के साथ मेरा काम अब खत्म हुआ."

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में नहीं थम रहा बवाल, सीलमपुर-जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

सुशांत के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कई लोग उनके समर्थन में आगे आए और उनके सपोर्ट में ट्वीट किया.

मीडिया से इस बारे में बात करते हुए सुशांत ने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ सच बोलने की उन्हें ये सजा मिली है. आपको बता दें कि सुशांत साल 2012 से 'सावधान इंडिया' को होस्ट करते आ रहे हैं. उनका ये शो लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होता है.