Citizenship Amendment Act 2019: नागरिकता कानून विधेयक और एनआरसी (NRC) को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बिल को लेकर हाल ही में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) कॉलेज में छात्रों ने जमकर विरोध किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और जामिया के छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली. छात्रों के साथ दिल्ली पुलिस के रवैये को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University) के छात्रों ने भी इसका पुरजोर `विरोध किया.
ऐसे में एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) भी इस विरोध में शामिल हुए और इस बिल को लेकर भी अपनी आवाज उठाई. इस विरोध में शामिल होने के चलते अब उन्हें अपना टीवी शो 'सावधान इंडिया' (Savdhaan India) छोड़ना पड़ा है. एक्टर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "और सावधान इंडिया के साथ मेरा काम अब खत्म हुआ."
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
सुशांत के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद कई लोग उनके समर्थन में आगे आए और उनके सपोर्ट में ट्वीट किया.
More power to you. For always speaking out and speaking loud.
— Kiran Manral (@KiranManral) December 17, 2019
इंडिया को सावधान किया तो 'सावधान इंडिया' ने छोड़ दिया। रीढ़ की हड्डी रहे, ये मौके आते जाते रहेंगे।
— Ashutosh Ujjwal (@ashutosh7570) December 17, 2019
Sir its sad.....but we are proud of u...🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
— Shweta Agarwal (@ShwetaAgarval) December 17, 2019
मीडिया से इस बारे में बात करते हुए सुशांत ने कहा कि नागरिकता कानून के खिलाफ सच बोलने की उन्हें ये सजा मिली है. आपको बता दें कि सुशांत साल 2012 से 'सावधान इंडिया' को होस्ट करते आ रहे हैं. उनका ये शो लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होता है.