पटना: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में सीबीआई (CBI) की जांच जारी है. इस केस में CBI तमाम आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआई रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सहित मामले में आरोप झेल रहे लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. इस बीच अब सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा, "रिया चक्रवर्ती CBI, ED और NCB द्वारा की जा रही जांच से बच नहीं सकती हैं. हम चाहते हैं कि एजेंसियां जल्द ही जांच पूरी करें और उसे गिरफ्तार करें.
इससे पहले नीरज कुमार बबलू ने आशंका जताई है कि इस केस के गवाहों की हत्या की जा सकती है. नीरज ने कहा था कि गवाहों को धमकाया जा रहा है. मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है. नीरज कुमार ने मांग की थी कि गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए. यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई के सामने पेश हुई रिया चक्रवर्ती, DRDO गेस्टहाउस में हो रही है पूछताछ.
ANI का ट्वीट:
Rhea Chakraborty cannot escape the investigation being done by CBI, ED and NCB. We want the agencies to complete the probe soon and arrest her: Niraj Kumar Singh Babloo, BJP MLA & a relative of #SushantSinghRajput pic.twitter.com/WVrlLeWC22
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इस बीच अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उनके जीवन को खतरा है. अपने दावे को साबित करने के लिए रिया ने कुछ वीडियो भी साझा किए हैं. गुरुवार को रिया ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किए, उसमें बिल्डिंग परिसर में उनके पिता को संवाददाता घेरे हुए हैं.
रिया चक्रवर्ती ने कहा, "मेरे और मेरे परिवार के जान का खतरा है. हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया और वहां तक गए भी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. हमने जांच अधिकारियों को भी सूचित किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में यह परिवार कैसे जिएगा. हम केवल जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए मदद मांग रहे हैं."