Surgical Strike 2: वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर बोले RSS प्रमुख भागवत, सही तरीके से पूरा हुआ पुलवामा में शहीद हुए जवानों की 13वीं का श्राद्ध
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits: ANI)

Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाघाट (balaghat)  में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के सबसे बड़े आतंकी कैप (terrorist Camp) को निशाना बनाकर उसे नेस्तानाबूत कर दिया. वायुसेना के जबरदस्त लडाकू विमानों ने बालाघाट के अलावा चकोटी (Chakoti) और मुजफ्फराबाद (Muzzafarabad) में महज 21 मिनट के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के दौरान आतंकवादियों के 13 कैंपों का सफाया कर दिया, जिसमें 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तान में घुसकर उसे सबक सिखाने वाले वायुसेना के एयर स्ट्राइक को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पुलवामा के शहीदों की 13वीं का श्राद्ध अच्छे से हुआ. उन्होंने पाकिस्तान पर हवाई हमलों के लिए भारत सरकार और भारतीय वायुसेना को बधाई दी है. बता दें कि नागपुर में सावरकर गौरव पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया. यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: हवाई हमलों के बाद मुंबई, गुजरात और पंजाब में हाई अलर्ट, CM अमरिंदर सिंह ने कहा- देश की रक्षा के लिए तैयार हैं हम

इस कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अंजाम दिए गए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था. हम करोड़ों भारतीयों की भावना और उनके आक्रोश को कार्रवाई में बदलने के लिए भारत सरकार और वायुसेना को बधाई देते हैं.

बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 325 आतंकी और जैश के टॉप 25 कमांडरों के मारे गए हैं. यह भी पढ़ें: Surgical Strike 2: एयर स्ट्राइक पर पाक आर्मी का बड़ा सवाल, पूछा- कहां है मारे गए 300 लोगों का खून? भारत को दी हैरान करने वाला जवाब देने की गीदड़भभकी

गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की निंदा पूरी दुनिया ने की थी और जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. अब जैश के बड़े आतंकी कैंप को तबाह करके भारत ने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है.