Surgical Strike 2: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के उपर हुए आंतकी हमले के बाद आज भारतीय वायुसेना ने तड़के सुबह POK में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के ठिकानों पर भीषण बमबारी की. खबरों के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स ने मिराज फाइटर प्लेन की मदद से आतंकियों के तकरीबन 10 कैंप उड़ा दिए. इसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.
बता दें कि इस कारवाई के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा किसी भी संभावित कार्रवाई का जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के साथ-साथ वायु रक्षा प्रणालियों को हाई अलर्ट पर रखा है.
Indian Air Force has put on high alert all air defence systems along the international border and LoC to respond to any possible action by Pakistan Air Force. pic.twitter.com/9GER7eqGPf
— ANI (@ANI) February 26, 2019
समाचार एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है.
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद और कई जवान घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.