नई दिल्ली: कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए देश में शनिवार से टीकाकरण (Vaccination) का अभियान शुरू हैं. टीकाकरण के अभियान का आज तीसरा दिन हैं पहले चरण के अभियान में स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात ड्यूटी करके लोगों की जान बचाई थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) ने सरकार से मांग किया है कि जजों, वकीलों और न्यायिक सदस्यों को भी कोरोना का टीका लगाया जाए.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से सोमवार को इसको लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को एक पत्र लिखा हैं. पत्र में उन्होंने मांग किया कि कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया जाए. विस्तार के बाद कोर्ट के जजों जजों, न्यायिक सदस्यों और कानूनी बिरादरी से जुड़े लोगों को भी इसमें शामिल किया जाए. हालांकि बार एसोसिएशन की तरह दूसरे अन्य विभाग की तरफ से भी मांग की जा रही है कि सरकार उनकी जान की परवाह करते हुए पहले चरण के टीकारण में उन्हें भी शामिल करें. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का तंज, कहा- पीएम मोदी सबसे पहले COVID-19 का टीका लगवाते तो जनता का बढ़ता विश्वास
Supreme Court Bar Association writes to Law Minister Ravi Shankar Prasad, seeking direction to extend COVID-19 vaccination programme to include judges, judicial members & persons belonging to the legal fraternity.
— ANI (@ANI) January 18, 2021
बता दें कि सोमवार को कोरोना के तीसरे दिन 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से बचाव के लिए 1,48,266 लोगों का टीकाकरण हुआ. इससे पहले रविवार को सिर्फ 6 राज्यों ने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चलाया और 553 सत्रों में कुल 17,072 लाभार्थियों को टीका लगाया गया था. टीकारण के अभियान को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक सूचना जारी कर बताया गया कि अब तक के तीन दिन में 3,81,305 लोगों को टीका दिया जा चुका हैं.