बिहार की पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (PHED- Bihar Public Health Engineering Department) द्वारा आयोजित की गई जूनियर इंजिनियर रिक्रूटमेंट एग्जाम में सनी लियोन उत्तीर्ण हो गई हैं. इस एग्जाम को उन्होंने न सिर्फ पास किया बल्कि मेरिट लिस्ट में अपनी जगह भी टॉप पर बना ली हैं. इस एग्जाम में उन्होंने 98.5 स्कोर किए हैं. अब वो जूनियर सिविल इंजिनियर के रूप में राज्य की सेवा करेंगी.
इस परीक्षा में उन्होंने 73.5 एजुकेशन पॉइंट कमाए हैं और 25 एक्सपीरियंस पॉइंट्स कमाए हैं. PHED की परीक्षा में उन्होंने टॉप पोजीशन पर अपनी जगह कायम की. लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि ये बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन नहीं बल्कि उन्हीं के जैसे नाम वाली एक रेगुलर कैंडिडेट हैं. वो लियोना लियोन की बेटी हैं और उनकी अर्जी क्रमांक है JEC/0031211. वहीं उनका यूजर्स आईडी 2AVRCWCT है .
आपको बता दें कि सनी लियोन ने जूनियर इंजिनियर (सिविल) रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए आवेदन दिया था जिसे PHED बिहार ने आयोजीत किया था. इस टेस्ट को जनवरी 15 से लेकर 31, 2019 के बीच किया गया.
सभी कैंडिडेट अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं. phed.bih.nic.in. PHED बिहार ने ये भी घोषणा की है कि ये लिस्ट असल में ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट है और कैंडिडेट इसे लेकर फरवरी 18 से 24 के बीच ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं.