तेजस्वी को सुधाकर ने दिया जवाब, कहा बिहार की 14 करोड़ जनता से हो रहा हूं गाइड
तेजस्वी यादव (आरजेडी नेता)

पटना, 28 फरवरी : बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में सबसे बड़े घटक दल राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान का जवाब देते हुए मंगलवार को कहा कि वे भाजपा, आरएसएस से नहीं, बल्कि बिहार की 14 करोड़ जनता से गाइड हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजा है और उनकी हिमायत करने के लिए ही विधानसभा आया हूं. मेरी प्राथमिक ड्यूटी है कि उनकी बातों को रखें. उन्होंने तेजस्वी के बयान के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मैंने जो भी बयान दिए हैं वे पब्लिक डोमेन में हैं. उनके बारे में कौन क्या बोलता और सोचता है वह उसकी अपनी व्यक्तिगत राय है.

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने साफ कर दिया कि जिनको जो बोलना है बोले, लेकिन वे किसानों के मुद्दों को लेकर सवाल उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जिस जनता ने सदन में भेजने का काम किया है, उन्हीं 14 करोड़ लोगों से गाइड हो रहा हूं. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछ रहे हैं. सोमवार को तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को लेकर कहा था कि महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए सभी ने नीतीश कुमार को चुना है. अब अगर बार बार पार्टी लाइन के खिलाफ कोई बोल रहा है तो तय है कि वह भाजपा, आरएसएस का काम कर रहा है. यह भी पढ़ें : Prahlad Modi Hospitalized: पीएम मोदी के छोटे भाई चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

तेजस्वी ने कहा कि अगर बार बार जान बूझकर ऐसा बयान दे रहे हैं, तो ठीक नही है, ऐसा लग रहा है कहीं और से गाइडेड हैं. इधर, सुधाकर ने बिहार सरकार द्वारा विधानसभा में मंगलवार को पेश होने वाले बजट पर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज सदन में सरकार की तरफ से जो बजट पेश होगा उसमें किसानों के हितों को ध्यान में रखा जाएगा. मंडी कानून को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा जिनसे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद हो सके.