Video: ऐसा रावण भक्त जो सालों से करता आ रहा है उसकी पूजा, जबलपुर में लंकेश के नाम से मशहूर है संतोष नामदेव
Credit-(Twitter-X)

जबलपुर,मध्यप्रदेश: भगवान रामजी के हजारों भक्त है, जो उनके आदर्शों पर चलते है और उनकी पूजा करते है. लेकिन जबलपुर में एक ऐसा शख्स है, जो रावण भक्त है और 49 वर्षो से रावण की पूजा कर रहा है. पाटन गांव के  रहनेवाले, इस शख्स का नाम संतोष यादव है, लेकिन सभी उन्हें लंकेश के नाम से पहचानते है. यादव रावण से इतने प्रभावित हो गए की वे रावण की पूजा भी करते है और उनके यहां रावण की मूर्ति भी है.

संतोष उर्फ़ लंकेश के मुताबिक़ बचपन में वे रामलीला देखने जाया करते थे. जिसमें वे सैनिक की भूमिका निभाते थे. इसके बाद वे रावण की भूमिका निभाने लगे और वे इस भूमिका को निभाते-निभाते रावण से काफी प्रभावित हुए. उनका कहना है की लंकापति रावण में भले ही बुराई थी, लेकिन वे उनकी अच्छाईयों को लेकर आगे बढ़ रहे है. ये भी पढ़े:Ravana Temple Kanpur Video: साल में एक ही बार खुलनेवाले वाले दशानन मंदिर में हुई रावन की पूजा, कानपुर के इस मंदिर के कपाट खुलते है दशहरे के दिन

जबलपुर का रावण भक्त 

उन्होंने कहा की रावण की भक्ति के कारण उनकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी हुई है. उनके इस भक्ति को देखकर अब गांव के लोग भी धूमधाम से रावण की शोभायात्रा निकालते  है. लंकेश का कहना है की रावण बहुत ही विद्वान और ज्ञानी थे. इतना ही नहीं संतोष ने अपने दोनों बेटों के नाम मेघनाथ और अक्षय रखा है. लंकेश का कहना है की पंचमी के दौरान वे रावण की प्रतिमा की स्थापना करते है और विजयादशमी के दिन इसे विसर्जित कर देते है. उन्होंने रावण को अपना इष्टदेव और गुरु मान लिया है. आज उन्हें शहर में लंकेश के नाम से ही जाना जाता है.