फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: फतेहपुर के खखरेरु थाना क्षेत्र के दरोगा शराब के नशे में धुत दिखाई दिए. इस दौरान जब लोगों ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा की,'आईजी, डीआईजी मेरा कुछ नहीं कर सकते.पुलिस अधिकारी ने नशे की हालत में सार्वजनिक तौर पर खुद को कानून से ऊपर बताया.जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,तो वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
वीडियो में दरोगा रघुनाथ सिंह राजावत यह कहते दिखे,''मैं दरोगा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता.आईजी, डीआईजी भी नहीं,सिर्फ ट्रांसफर हो सकता है,लेकिन दरोगा ही रहूंगा. ये भी पढ़े:VIDEO: बेशर्मी की हदें पार! शराब के नशे में धुत दरोगा ने बीच सड़क पर कार पर ही कर दी पेशाब, इंदौर का वीडियो आया सामने
नशे में धुत दिखाई दिए दरोगा
"आईजी,डीआईजी कुछ नहीं कर पाएंगे,मैं तो सर्वे सर्वा हूं"
- फतेहपुर में नशे में धुत दरोगा रघुनाथ सिंह का वीडियो वायरल
- दरोगा ने DIG पर की अभद्र टिपण्णी...#UttarPradesh #fatehpur #UPPolice #Drunk #LatestNews #Nedricknews pic.twitter.com/sMRMbCBqkQ
— Nedrick News (@nedricknews) July 22, 2025
झाड़ियों में मिले मदहोश
जानकारी के अनुसार, दरोगा 9 से 12 जुलाई तक अवकाश पर थे, लेकिन निर्धारित समय बीतने के बावजूद ड्यूटी पर नहीं लौटे.सोमवार को वे अचानक थाने पहुंचे और ड्यूटी जॉइन करने की प्रक्रिया में ही दीवान से बहस कर बैठे. इसके बाद वे थाने से निकल गए और कुछ ही घंटों में एक शराब दुकान के पास झाड़ियों में लेटे मिले.
पुलिस भी बनी उनके बर्ताव की शिकार
दरोगा की हालत देख लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची टीम को उन्होंने सहयोग नहीं किया बल्कि अपशब्द भी कहे. फिर भी पुलिसकर्मी उन्हें किसी तरह थाने ले आए.
वीडियो ने बढ़ाई फजीहत
घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गंभीर रुख अपनाते हुए दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया और मामले की जांच खागा पुलिस अधिकारी को सौंपी.













QuickLY