उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के संभल में बीजेपी की तरफ से आयोजित होली मिलन समारोह में अचानक मंच गिरने से कई नेता जख्मी हो गए. घायल बीजेपी नेताओं को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. दरअसल यहां आयोजित इस होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और स्थानीय कार्यकर्ता पहुंचे थे. मच पर धीरे-धीरे नेताओं की संख्या बढ़ने लगी जिसके बाद इस बीच मंच टूटकर अचानक नीचे गिर पड़ा.
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस विडियो में दिख रहा है कि बड़ी संख्या में पार्टी नेता मंच पर हैं. एक नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच अचानक मंच टूटकर नीचे गिर गया. इससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. होली मिलन समारोह छोड़कर लोग नेताओं और कार्यकर्ताओं को संभालने में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार घटना में बीजेपी किसान मोर्चा के नेता अवधेश यादव सहित कई नेता घायल हुए हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से मिला टिकट
हादसे से पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू चौधरी, बीजेपी किसान मोर्चा के नेता अवधेश यादव समेत कई लोग घायल हो गए. वहां मौजूद लोगों ने फौरन घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि संभल में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव है. बीजेपी के अलावा यहां गठबंधन की तरफ से डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया गया है.