लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के देवरिया (Deoria) में कांग्रेस कार्यालय में महिला नेता के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता तारा यादव (Tara Yadav) के साथ पार्टी कार्यालय के भीतर मारपीट की गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल महिला कार्यकर्ता तारा यादव कांग्रेस प्रत्यासी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए जाने का विरोध कर रही थी. इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ मारपीट की थी. मारपीट की घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है कि कार्यालय के भीतर कांग्रेस वर्कर्स आपस में ही भिड़ गए.
महिला कार्यकर्ता का का कहना है कि, ''पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया है, वह रेपिस्ट है मैंने अपनी बात पार्टी के सामने रखी और कहा कि इससे समाज में पार्टी की छवि खराब होगी आप किसी और को दे दीजिए. इस बात के चलते वहां पर मेरे साथ मार पीट की गई.'' Uttar Pradesh: गोंडा में जमीन विवाद के कारण पुजारी को मारी गोली, हालत गंभीर.
तारा यादव ने कहा, एक तरफ हमारी पार्टी के नेता हाथरस केस की पीड़िता के न्याय के लिए लड़ रही है, और दूसरी तरफ, एक बलात्कारी को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है. यह गलत निर्णय है. यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा.
कांग्रेस महिला नेता से पार्टी कार्यालय में मारपीट:
Congress' Tara Yadav manhandled by party workers at an event in Deoria.(10.10)
She says,“I was thrashed by party workers when I questioned party's decision to give a ticket to a rapist, Mukund Bhaskar for upcoming by-polls. Now, I'm waiting for Priyanka Gandhi ji to take action” pic.twitter.com/MYYp8k1GLX
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
तारा यादव ने कहा, "जब मैंने बलात्कारी मुकुंद भास्कर को आगामी उपचुनावों के लिए टिकट देने के पार्टी के फैसले पर सवाल उठाया गया था, तो मैं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ मारपीट की. अब, मैं प्रियंका गांधी जी के एक्शन लेने का इंतजार कर रहा हूं."
इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही. रेखा शर्मा ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मानसिक रूप से ऐसे बीमार लोग कैसे राजनीति में चले आते हैं? इस मामले में संज्ञान ले रही हूं.'