लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से मिला टिकट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए बीजेपी ने शुक्रवार देर रात 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. इसमें संबित पात्रा (Sambit Patra) का नाम भी शामिल है, जिन्हें पार्टी ने ओडिशा के पुरी से चुनाव मैदान में उतारा है. इनके अलावा गिरीश बापट को महाराष्ट्र के पुणे से टिकट दिया गया है. पार्टी की तीसरी लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 23, महाराष्ट्र की 06, ओडिशा की 05, मेघालय की एक और असम की एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 51 उम्मीदवारों की सूची भी की है. साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की सूची भी पार्टी ने जारी की है.

बीजेपी ने पहली सूची में 184 और दूसरी सूची में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिये और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिये बैठक की थी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था. बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने पर चर्चा हुई. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अमेठी में फिर होगा राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी का मुकाबला, कांटे की होगी टक्कर

गौरतलब है कि बीजेपी की पहली सूचि में पार्टी के सभी बड़े नेताओं के नाम शामिल है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह और राजनाथ सिंह का नाम है. पीएम मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरेंगे तो अमित शाह गांधीनगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया गया है. बता दें कि आडवाणी गांधीनगर सीट से लगातार जीतते रहे हैं.