लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी जंग की शुरुआत हो चुकी है. आगामी चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. अमेठी की VIP सीट से बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को उतारा है. अमेठी सीट पर यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होगा. बता दें कि स्मृति ईरानी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थीं लेकिन इस बार यह मुकाबला और बड़ा होगा. पिछले कुछ समय से स्मृति ईरानी राहुल गांधी को कई बड़े मौकों पर घेरती दिखी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और स्मृति ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे. ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने पर एक ट्वीट में कहा है कि विगत पांच वर्ष में बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जान वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को एक बार फिर पावन नगरी काशी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बधाई एवं अभिनंदन. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 184 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, पीएम मोदी वाराणसी से तो अमित शाह गांधीनगर से लड़ेंगे चुनाव
अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी, अध्यक्ष @AmitShah जी एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूँ। अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।
अमेठी है तैयार, #PhirEkBaarModiSarkar https://t.co/9wBN2TZOq4
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 21, 2019
स्मृति ईरानी ने एक ट्वीट में कहा है कि अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री , अध्यक्ष एवं संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करती हूं. अमेठी से कमल खिलाकर संसद में भाजपा को मज़बूत करना मेरे लिए गर्व की बात होगी.
गौरतलब है कि अमेठी हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. पार्टी इस सीट पर केवल 1977 और 1998 में इस सीट से हारी है. पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के पिता 4 बार इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. 1999 में सोनिया गांधी भी इसी सीट से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंची थी. राहुल गांधी 2004 से लगातार अमेठी के सांसद हैं. वो यहां 3 बार चुनाव जीत चुके हैं.