हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) के श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट (Srisailam Hydroelectric Power Plant) में बीते गुरुवार देर रात आग लगने से नौ मजदूर उसके अंदर ही फंस गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस हादसे में अबतक 6 कर्मचारियों की लाश बरामद हुए है, वहीं तीन अन्य कर्मचारियों की तलाश जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक श्रीसैलम बांध (Srisailam Reservoir) पर मौजूद इस अंडरग्राउंड पावर प्लांट की यूनिट-1 में रात 10:30 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
राज्य के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी (Guntakandla Jagadish Reddy) ने शुक्रवार यानि आज सुबह बताया कि बीते गुरुवार रात को श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में धमाका होने से 30 मजदूर संयंत्र में फंस गए. इनमें से 15 लोग एक सुरंग के जरिए बाहर निकल आए, वहीं छह लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया. उन्होंने आगे बताया की संयंत्र में नौ मजदूर फंसे हुए हैं. इन लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 1,967 नए मामले सामने आए
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की टीम घटनास्थल पर तैनात है और संयंत्र में फंसे अन्य मजदूरों को निकालने में जुटी हुई है. बता दें इससे पहले जुलाई माह में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के नेवेली (Neyvel) में बिजली संयंत्र में बॉयलर फटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी, वहीं अन्य 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.