गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले, मंगलवार को श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर एक ग्रेनेड फेंका जिससे चार लोग घायल हो गए. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट श्रीनगर में आज की आतंकी घटना में शामिल ग्रेनेड फेंकने वाले को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ नागरिक और एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. मामले की जांच जारी है.
अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि दोपहर साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फटा.
आतंकी घटना में शामिल ग्रेनेड फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार
Srinagar Police arrested grenade thrower who was involved in today’s terror incident at Hari Singh High Street Srinagar in which a few civilians and one police personnel got injured. Investigation is going on: IGP Kashmir Vijay Kumar #JammuAndKashmir pic.twitter.com/gW19VA09rD
— ANI (@ANI) January 25, 2022
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने विस्फोटक सामग्री बरामद की है. अधिकारियों ने कहा कि दुल में नियमित तलाशी अभियान के दौरान, सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने 1.3 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया. उन्होंने कहा कि विस्फोटकों की 11 छड़ (प्रत्येक का वजन 125 ग्राम), एक डेटोनेटर तथा तार बरामद किया गया.