घोर लापरवाही! बिना ATC की अनुमति के राजकोट से टेक-ऑफ कर गया SpiceJet का विमान, पायलटों ने मांगी माफी, ऑफ ड्यूटी किया गया
स्पाइसजेट (Photo credit: PTI)

नई दिल्ली: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) के पायलट की एक गलती से सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी. दरअसल दिल्ली (Delhi) जाने वाली स्पाइसजेट की एक उड़ान (Spicejet Flight) ने पिछले हफ्ते गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) से एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) राजकोट की अनिवार्य टेक-ऑफ अनुमति के बिना उड़ान भर दी. स्पाइसजेट ने कनाडा की विमान विनिर्माता के साथ सभी विवादों का निपटान किया

मिली जानकारी के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने इस घटना को लेकर स्पाइसजेट के पायलटों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. राजकोट एयरपोर्ट निदेशक ने एएनआई को बताया, "घटना 30 दिसंबर 2021 को हुई थी, पायलटों ने एटीसी राजकोट से अनिवार्य टेक-ऑफ अनुमति नहीं ली थी. एक विस्तृत रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) के मुख्यालय और डीजीसीए को भेज दी गई है."

उड़ान अनुसूची के अनुसार SG-3703 दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए समय पर था, लेकिन एटीसी द्वारा यह पाया गया कि टेक-ऑफ के लिए अनिवार्य अनुमति लिए बिना विमान के पायलटों ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपने संचार के माध्यम से राजकोट एटीसी ने पायलटों से पूछा कि आपने बिना टेक-ऑफ की अनुमति के कैसे उड़ान भरी. जिस पर पायलट ने माफी मांगी और कहा कि गलती हो गई. इस बातचीत के दौरान विमान उड़ान भर चुका था.

मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार, हर विमान को उड़ान भरने से पहले एटीसी से टेक-ऑफ की अनुमति लेना अनिवार्य होता है, चाहे रनवे सुरक्षित हो या नहीं या कोई अन्य विमान किसी आपात स्थिति के लिए लैंड कर रहा हो.

इस घटना के बाद से जांच पूरी होने तक एयरलाइन कंपनी के पायलटों को "ऑफ-ड्यूटी" पर रखा गया है. स्पाइसजेट ने बताया कि जांच लंबित रहने तक पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है.