SpiceJet Flight Emergency Landing: मदुरै से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG23 किसी बड़े हादसे से बच गई. सोमवार को हवा में तकनीकी खराबी के शक के चलते इसे चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में 160 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. हालांकि, एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
चार दिन पहले भी हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
यह घटना चार दिन पहले हुई एक और घटना के बाद सामने आई है, जब पटना जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट को दिल्ली से टेकऑफ करने के थोड़ी देर बाद ही क्रू ने तकनीकी गड़बड़ी का शक होने पर वापस लौटना पड़ा था. यह भी पढ़े: Air India Flight AI2913 Emergency Landing: एयर इंडिया का इंदौर जा रहा विमान खराबी के कारण दिल्ली वापस लौटा
अगस्त में भी हुई थी मिड-एयर इमरजेंसी
इसी तरह की एक और घटना अगस्त महीने में हुई थी, जब दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में मिड-एयर तकनीकी समस्या आने के बाद श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस फ्लाइट में 205 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे.
SG23 फ्लाइट की तकनीकी जांच जारी
फिलहाल SG23 फ्लाइट की तकनीकी जांच जारी है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है.













QuickLY