Spicejet Flight Emergency Landing: एक और विमान में तकनीकी खराबी, हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
SpiceJet

Spicejet Flight Emergency Landing: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार विमान हादसे सामने आ रहे हैं. दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006 को गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी बीच, एक और विमान में तकनीकी खराबी सामने आई है. हैदराबाद-तिरुपति SpiceJet फ्लाइट SG 2696 में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

 हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पीआरओ ने पुष्टि की है कि फ्लाइट हैदराबाद वापस लौट आई है. उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह भी पढ़े: IndiGo की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दिल्ली से लेह जा रहा विमान वापस लौटा; कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

 विमान को  तिरुपति  उतरना था

विमान के बारे में जानकारी के अनुसार, फ्लाइट SG 2696 सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन 6:19 बजे उड़ान भरी और तिरुपति में सुबह 7:40 बजे उतरने की उम्मीद थी। हालांकि, टेकऑफ के थोड़ी देर बाद विमान वापस लौटकर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड कर गई.

इससे पहले  इंडिगो विमान का दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

वहीं, इंडिगो का विमान दिल्ली से लेह के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी सामने आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में वापस उतर गया. इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत लगभग 180 लोग सवार थे.