IndiGo की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दिल्ली से लेह जा रहा विमान वापस लौटा;  कराई गई  इमरजेंसी लैंडिंग
Representational Image | PTI

IndiGo Emergency Landing: दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के अनुसार, विमान में लगभग 180 लोग सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से विमान से बाहर उतार लिया गया है.

तकनीकी खराबी के बाद विमान वापस लौटा

विमान के बारे में बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही तकनीकी समस्या सामने आई, जिसके बाद विमान ने सुरक्षित तरीके से दिल्ली में लैंडिंग की. यह भी पढ़े: Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसा, 210 लोगों के DNA मिलान पूरे, 187 शव परिजनों को सौंपे गए

 12 जून को अहमदाबाद में विमान हादसा

वहीं इससे पहले, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गई थी. इस दुर्घटना में कुल 268 लोग मारे गए थे, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी.

डीएनए जांच के बाद परिजनों को सौपें जा रहे हैं शव

मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच जारी है, और अब तक 210 शवों का डीएनए मिलान हो चुका है, जबकि 187 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं.