Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसा, 210 लोगों के DNA मिलान पूरे, 187 शव परिजनों को सौंपे गए
(Photo Credits Twitter)

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद मृतकों के शवों की पहचान का काम तेजी से किया जा रहा है. हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं.  डीएनए सैंपल जांच के बाद शवों की पुष्टि की जा रही है, ताकि सही ढंग से अंतिम संस्कार हो सके.

गुजरात सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक 210 लोगों के डीएनए का मिलान पूरा हो चुका है। इनमें से 187 शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Air India Plane Crash: ‘पायलट ने भेजा था इमरजेंसी सिग्नल, 3 महीने में आएगी जांच रिपोर्ट’: एअर इंडिया हादसे पर बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Watch Video)

पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी हादसे में शामिल

इस दुखद हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे. उनके शव की पहचान डीएनए मिलान के बाद की गई और तीन दिन पहले उनके परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया है.

विमान में थे 242 लोग सवार, केवल एक बच पाया

हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, दुखद रूप से, इनमें से केवल एक यात्री रमेश विश्वकुमार की जान बचाई जा सकी. शेष सभी लोग इस भयावह दुर्घटना का शिकार हो गए. यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था जब अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विमान कैसे गिरा? जांच जारी

हादसे के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि दुर्घटना के पीछे तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण. विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और विशेषज्ञों द्वारा उसकी जांच की जा रही है.