नयी दिल्ली, 1 फरवरी : निजी मौसम पूर्वानुमान कम्पनी ‘स्काइमेट वेदर’ (Skymet Weather) ने 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2019 और 2020 में दक्षिण-पश्चिम मानसून में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी. ‘ला नीना’, जो प्रशांत सागर के जल के शीतलन से जुड़ा है, भारतीय मानसून को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है.
‘स्काईमेट वेदर’ ने कहा, ‘‘ अभी प्रशांत महासागर में पर्याप्त ठंडक है और ला नीना की स्थितियां चरम पर हैं. समुद्र की सतह के तापमान (SST) के जल्द ही बढ़ने और ला नीना के जारी रहने की संभावना में गिरावट आएगी.’’ यह भी पढ़ें : Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, 3-5 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना
उसने कहा कि मानसून आने पर यह लगभग 50 फीसदी तक घट जाएगा. उसने कहा कि इस साल मानसून सामान्य रह सकता है, जिसकी शुरुआत ठीक-ठाक और इसके खत्म होने तक इसमें बारिश के सामान्य से अधिक होने का अनुमान है.