प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रहा है. इधर, पूछताछ को लेकर विरोध कर रहे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, शशि थरूर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ईडी के दुरुपयोग से कांग्रेस झुकने वाली नहीं है, ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं मोदी और शाह: कांग्रेस.
सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, ED से उन्हें घर आकर पूछताछ करनी चाहिए थी. इस वक्त में ED का जो गलत इस्तेमाल हो रहा है ये जगजाहिर है, ये कोई नई बात नहीं है. ईडी की कार्रवाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं.
देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
Delhi | Congress leaders P Chidambaram, Ajay Maken and others detained in the wake of nationwide protest called by the party over ED probe against Sonia Gandhi pic.twitter.com/g8xx013aMf
— ANI (@ANI) July 21, 2022
#WATCH Guwahati, Assam | A clash-like situation broke out between Police and Guwahati Congress workers who were detained in the wake of protest over ED probe against Sonia Gandhi pic.twitter.com/qF5S4X8kH2
— ANI (@ANI) July 21, 2022
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अगर कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ ना हो तो हंगामा करने की जरूरत नहीं है. उन्हें घबराहट क्यों है, छटपटाहट क्यों है? ये कहीं ना कहीं दिखाता है कि दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों? अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों? आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पूछताछ करना एजेंसियों का काम है. अब क्या गांधी परिवार के लिए कानून अलग से बनेगा?