Unnao Shocker: बिजली का करंट लगने से हुई मासूम की मौत, खबर सुनते ही पिता घर की तरफ निकले, सड़क हादसे में उनकी भी गई जान, एक ही घर से निकली दो अर्थियां;VIDEO
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उन्नाव जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के सुभाषनगर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सभी को झकझोर दिया है. मासूम बच्चे की मौत के बाद पिता की भी सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है. एक ही दिन में पांच साल के मासूम आयांश और उसके पिता विष्णु जायसवाल की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया.मासूम आयांश घर में खेल रहा था. खेलते हुए वह दीवार पर लगे खुले बिजली बोर्ड के पास पहुंचा. नासमझी में उसने अपनी उंगली बोर्ड के अंदर डाल दी और तेज़ करंट की चपेट में आ गया.करंट का झटका इतना भयंकर था कि वह वहीं गिर पड़ा और बिजली बोर्ड भी उसके ऊपर गिर गया.परिजन उसे मियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने आयांश को मृत घोषित कर दिया.इस घटना का वीडियो का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Unnao Shocker: दो मासूम बच्चों को कोल्डड्रिंक में दिया जहर, फिर फंसाने की साजिश के इरादे से पत्नी पर लगाया इल्जाम, पुलिस ने बेरहम पिता को किया गिरफ्तार;VIDEO

मासूम बेटे और पिता की मौत

पिता की भी गई जान

मासूम की मौत की खबर जैसे ही पिता विष्णु जायसवाल को मिली तो वह होश खो बैठे. वे बाइक से तुरंत घर की ओर निकल पड़े, लेकिन रास्ते में माखी-रसूलाबाद मार्ग पर किसी तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई.इस घटना ने पूरे परिवार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. मां शिवानी जायसवाल बार-बार बेहोश हो रही हैं, तो वहीं बड़ा बेटा वेदांश कभी अपने पिता को पुकारता है तो कभी छोटे भाई को झिंझोड़ता हुआ बिलख उठता है. यह मंजर इतना दर्दनाक है कि पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है.