जम्मू एवं कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल जवान शहीद
विस्फोट में 3 जवान जख्मी (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में घायल भारतीय जवान ने सोमवार को दम तोड़ दिया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

आतंकवादियों ने रविवार देर रात 50 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के शिविर पर हमला कर दिया. घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब दो हो गई है.

इससे पहले, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में मारे गए टैक्सी चालक की पहचान बिलाल अहमद गनई के रूप में हुई है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "कायराना और भड़काऊ कृत्य करते हुए आतंकवादियों ने रविवार को काकापुरा सैन्य शिविर पर हमला किया. हमले के बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया."

नागरिक की मौत के बाद प्रशासन ने सोमवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया. ऐहतियात के तौर पर पुलवामा से होकर गुजरने वाली रेल सेवाओं को भी बंद कर दिया गया.

वहीँ जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए. पुलिस ने संदेह जताया कि आतंकवादियों ने तुर्कावंगम गांव में सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए यह विस्फोट किया है.

पुलिस ने कहा, "इस विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया है. घटनास्थल पर अतिरिक्त मदद भी पहुंचाई गई है."