पहाड़ों से मैदानों तक सर्दी का सितम: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी से पर्यटक खुश, ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत
सर्दी का सितम (Photo Credits-Twitter)

राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. जम्मू- कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ बर्फ से ढके हुए हैं. पहाड़ों में तापमान माइनस में है तो वहीं मैदान इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ो में बर्फबारी और मैदानी भागों की शीतलहर से कड़ाके की ठंड पड़ गई है. राजधानी दिल्ली का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़क गया है, और अगले दो दिनों तक कोई राहत की उम्मीद नहीं है.

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यूपी और राजस्थान का हाल भी दिल्ली जैसा है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम का तल्ख मिजाज अभी बरकरार रहेगा. मैदानी भागों में ठंड ने जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है तो वहीं पहाड़ों में पर्यटक बर्फबारी का भरपूर लुफ्त उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और दमा जैसी बीमारियां हो सकती हैं खतरनाक, बरतें ये सावधानियां. 

उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फ ही बर्फ 

उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री से लेकर औली, चोपटा, धनौल्टी, मसूरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली में बर्फबारी के चलते जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. लेकिन इसके साथ ही सैलानियों की भीड़ पहाड़ों में जुटी है जिससे स्थानीय व्यपारियों के चेहरे खिल गए हैं. औली, जोशीमठ में 10 जनवरी तक पर्यटकों की बुकिंग फुल हो गई है.

हिमाचल में बर्फबारी से पर्यटक खुश 

हिमाचल में भी बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है. लाहुल-स्पीति के केलंगमें न्यूनतम  तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस है. शिमला, मनाली कुल्लू में भी ठंड से हाल बेहाल है लेकिन पर्यटकों का उत्साह चरम पर है. विंटर वेकेशन के चलते यहां भी बुकिंग्स फुल चल रही हैं.

कश्मीर में ठंड का प्रकोप

जम्मू कश्मीर में ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि कश्मीर घाटी और जम्मू के पहाड़ी इलाकों में घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है. लोगों को घरों को घर के अंदर रहने में ही सुकून लग रहा है. 21 दिसम्बर से चिले कलां मौसम भी शुरू हो गया है. 40 दिन तक चलने वाले इस मौसम को कश्मीर का सबसे सर्द मौसम माना जाता है. इस मौसम के दौरान लोगों का जीवन मुश्किल हो जाता है.