Bareilly Shoker: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां भमोरा इलाके में भैंस चोरी करने की कोशिश कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद घबराए चोरों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस से मदद की गुहार लगाई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और चोरों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार आधीरात की है, जब करीब 1 बजे रामशेवक पाल की गौशाला से आठ भैंसों की चोरी की खबर सुनकर ग्रामीणों ने पास के एक गन्ने के खेत को घेर लिया, जहां उन्हें संदेह था कि चोर छिपे हुए हैं.
लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने के बाद अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए एक चोर ने आपातकालीन पुलिस नंबर 112 पर फोन करके सहायता मांगी.
ये भी पढ़ें: UP Dowry Murder: बरेली में दहेज के लिए हत्या के मामले में पति और सास को आजीवन कारावास
Thieves Call Cops for Rescue
आज सुबह थाना भमौरा के फिरोजपुर गांव में चोरों को खेत मे ग्रामीणों द्वारा घेरने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर 03 चोरों को हिरासत में लेकर पूछतांँछ की जा रही है। प्राप्त तहरीर पर पंजीकृत मु0अ0स0 317/24 धारा 331(4),305,317(2) BNS में कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 31, 2024
पुलिस पहुंची तो उसने पाया कि चोर उग्र भीड़ के चंगुल में हैं. इसके बाद उन्होंने फोन करके अतिरिक्त पुलिसबल को घटनास्थल पर बुला लिया. पुलिसकर्मियों के प्रयासों के बावजूद, ग्रामीणों ने तीन चोरों की बुरी तरह पिटाई कर दी. हालांकि, दूसरे जिले के रहने वाले चोरों को बचा लिया गया. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी घायल भी हो गए. फिलहाल, आरोपी चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.