Sindhudurg Crime News: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के देवगड तालुका स्थित सादेवाडी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्थर खदान में मामूली लाइटर के विवाद को लेकर 20 वर्षीय प्रवासी मजदूर की उसके चचेरे भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कृष्णकुमार जगराज यादव (20), निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है, जो हाल ही में खदान में मजदूरी के लिए काम करने आया था. हत्या करने वाला आरोपी रितिक दिनेश यादव (20) है, जो मृतक का चचेरा भाई और सहकर्मी भी है. यह भी पढ़े: VIDEO: सड़क पर खुले आम खंजर से युवक की हत्या, गाड़ी पर बैठे शख्स को उतारा मौत के घाट, नांदेड का वीडियो आया सामने
सुपरवाइजर की सतर्कता से हत्या का खुलासा
हत्या के बात तब सामने आई जब खदान के सुपरवाइजर विजय अन्नप्पा शेंडगे ने अपनी नियमित जांच के दौरान दोनों मजदूरों की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया। संदेह होने पर उन्होंने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर तलाशी शुरू की और कृष्णकुमार का शव खदान परिसर में बरामद हुआ.
लाइटर विवाद बना मौत का कारण
देवगड पुलिस के अनुसार, दोनों युवक कुछ ही दिन पहले खदान में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने आए थे. मंगलवार देर रात रितिक ने कृष्णकुमार से सिगरेट जलाने के लिए लाइटर मांगा, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि कृष्णकुमार ने रितिक को थप्पड़ मार दिया.गुस्से में आकर रितिक ने पास खड़े एक ट्रक से लोहे की रॉड निकाली और कृष्णकुमार के सिर पर वार कर दिया. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण कृष्णकुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
सबूत मिटाने की नाकाम कोशिश
हत्या के बाद रितिक ने खून से सनी लोहे की रॉड को पास के जलाशय में फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की और वहां से फरार हो गया. लेकिन अगले दिन सुपरवाइजर की सतर्कता से शव मिलने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर रितिक को खदान से बाहर तालेबाजार मार्केट में देखा, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.













QuickLY