चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह (Shubhdeep Singh) की हत्या (Murder) करने वाले एक और शार्प शूटर (Sharp Shooter) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. शार्प शूटर हरकमल रानू (Harkamal Ranu) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह भटिंडा (Bathinda) शहर में रहना वाला है. उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. Sidhu Moose Wala की नवंबर में तय थी कनाडा की PR अमनदीप कौर से शादी, मां ने भी शुरू कर दी बेटे को घोड़ी चढ़ाने की तैयारी, लेकिन हो गई अनहोनी
इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2 जून को गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा था. जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.