Video: बाइक सवार ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, दो पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों से की पिटाई, यूपी पुलिस ने की ये कार्रवाई
(Photo Credits: ANI)

एक सितंबर से मोटर यान (संशोधन) अधिनियम, 2019 के लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों से भारी जुर्माना वसूलने की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर जिले से एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों से उस युवक की पिटाई की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिसकर्मियों और युवक के बीच जोरदार बहस हुई और फिर अचानक पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया. यह भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो युवक ने अपनी बाइक में लगा दी आग, देखें Video.

देखें वीडियो-

रिपोर्ट के मुताबिक, युवक के साथ एक छोटा बच्चा भी था. पुलिसकर्मी जिस समय युवक को मार रहे थे उस दौरान वह बच्चा घबराहट के कारण इधर-उधर भाग रहा था. बहरहाल, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसआई वीरेंद्र मिश्र और एचसीपी महेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.