नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) की साकेर्ट कोर्ट में पेशी हुई. श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी पेशी हुई. दिल्ली पुलिस ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की और कहा कि जांच चल रही है.
जेल में नॉवेल पढ़ना चाहता है आफताब, पुलिस के लिए पहली बना उसका व्यवहार.
जेल अधिकारियों के अनुसार, आफताब जेल में शतरंज की चालों की साजिश रचने में समय बिताता है. अक्सर वह अकेले और कभी-कभी दो साथी कैदियों के साथ शतरंज खेलता है. मामले के जांचकर्ताओं में से एक ने यहां तक कहा कि आफताब बहुत चालाक है और मामले में "नए मोड़" की उम्मीद की जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, आफताब जेल की जिस सेल में है वहां दो और कैदी भी हैं, जिनके साथ आफताब शतरंज खेलता है. आफताब पर अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है. उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया था.
पुलिस ने पहले कहा था कि श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने की बात कबूल करने वाला आफताब सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आफताब गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह कर रहा है.
नार्को टेस्ट में कबूल की हत्या
आफताब ने नार्को टेस्ट के दौरान कुबूल किया कि उसने जिस आरी से श्रद्धा के शव को काटा था उस आरी को गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेक दिया था. आफताब ने दिल्ली पुलिस के सामने ये भी खुलासा किया है कि उसने श्रद्धा के सिर को महरौली के जंगलों में ही फेंका था. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से ये भी पता चला की आफताब ने श्रद्धा के फोन को मुम्बई में समुद्र में फेंक दिया था जो अभी तक दिल्ली पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.
सूत्रों के अनुसार श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान समान जवाब दिए हैं . एक सूत्र ने कहा, “उसने पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के उसने समान जवाब दिए. पॉलीग्राफ और नार्को जांच के दौरान उसके बयान में कोई बदलाव नहीं आया.”
सूत्रों ने कहा, “हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की. हालांकि, हम अभी भी डिजिटल फुटप्रिंट्स और सबूतों का इंतजार कर रहे हैं, जो जांच के मद्देनजर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.”