Rajasthan: खाटू श्याम में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, जमकर बरसाई लाठियां, सीकर का VIDEO आया सामने

मंदिर जैसी पवित्र जगहों पर मारपीट की घटनाएं शर्मनाक है. मंदिर परिसर में दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रहती है.ऐसी ही एक घटना अब राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम से सामने आई है.

Credit-(X,@Amitjigaur)

सीकर, राजस्थान: मंदिर जैसी पवित्र जगहों पर मारपीट की घटनाएं शर्मनाक है. मंदिर परिसर में दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रहती है.ऐसी ही एक घटना अब राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम से सामने आई है. जहांपर मामूली विवाद के बाद श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान श्रद्धालुओं पर लाठी डंडों से हमला किया गया. महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की किस तरह से खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Amitjigaur नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Lucknow Temple Video: पहले श्रद्धालुओं के साथ की थी जमकर मारपीट, अब मंदिर के सामने भक्तों को फुल देते हुए दिखाई दिए दुकानदार, लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर का वीडियो आया सामने

खाटू श्याम में दुकानदारों की मारपीट

बारिश से बचने के प्रयास में हुआ विवाद

दरअसल जब बारिश से बचने के लिए दुकान में घुसे श्रद्धालुओं को वहां के दुकानदारों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया. मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया.वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकानदारों ने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी लाठियां बरसाईं. एक महिला को तीन दुकानदार घेरकर मारते हुए दिखे, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चार दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान भी की जा रही है. बता दें की इससे पहले भी लखनऊ के एक मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों ने मारपीट की थी.

 

Share Now

\