Kunal Kamra Show Controversy: शिवसेना MLA मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा को दी धमकी, कहा;  दो दिन में माफी मांगें, नहीं तो किया जाएगा मुंह काला (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Kunal Kamra Show Controversy:  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है.  कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब उनसे माफी की मांग की जा रही है. शिवसेना विधायक ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो वे जहां भी दिखेंगे, वहीं उनके मुंह पर कालिख पोत दी जाएगी.

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल (Shiv Sena MLA Murji Patel) ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हम अपने नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कुणाल कामरा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा और विरोध करते हैं. उनके (कुणाल कामरा) खिलाफ रविवार रात को एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही पुलिस से यह मांग की है कि उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. मैं यही कहूंगा कि वह जल्द से जल्द माफी मांगे, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो शिवसैनिक उन्हें नहीं छोड़ेंगे। वह जहां भी दिखेंगे,तो उनके मुंह पर कालिख पोत दी जाएगी. यह भी पढ़े: Kunal Kamra Show Controversy: कुणाल कामरा के हैबिटेट स्टूडियो में हथौड़ा लेकर पहुंची BMC, कॉमेडियन के खिलाफ केस भी दर्ज; कुल 11 गिरफ्तार (Watch Video)

शिवसेना MLA मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा को दी धमकी

उन्होंने आगे कहा, "ऐसी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और उन्होंने शालीनता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं. मैं इस मामले की पुलिस से आगे की जानकारी लूंगा. कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 353(1)(बी), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

इससे पहले शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। मुंबई के खार स्थित 'द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस' में शिव सैनिकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान तोड़फोड़ भी की गई थी, जिसके बाद खार पुलिस स्टेशन ने करीब 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया. वीडियो में कुणाल कामरा ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी.