अहमदनगर: शिरडी के साईबाबा मंदिर में हर रोज भारी तादात में भक्त माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं. यहां देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस पवित्र स्थल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, शिरडी पुलिस ने इस मंदिर के एक पुजारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो उन्होंने शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट(एसएसएसटी) द्वारा संचालित साईबाबा मंदिर के प्रमुख के खिलाफ एक श्रद्धालु की ओर से छेड़छाड़ की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है.
शिरडी पुलिस थाना प्रभारी बी.एफ. माघाडे ने बताया कि यह शिकायत मंदिर परिसर के प्रभारी राजेंद्र जगताप के विरुद्ध समीप के रहाटे गांव की सुमन आर. वाबाले ने दर्ज कराई है. माघाडे ने कहा, "शिकायत के बाद से आरोपी जगताप फरार है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही है."
जब एसएसएसटी के प्रवक्ता से इस बाबत संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, वह गुरुवार देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ साईबाबा मंदिर गई थी और मंदिर के अंदर प्रार्थना कर रही थी. यह भी पढ़ें: शिरडी: साईं समाधि के 100 साल पूरे, मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की विशेष पूजा
मघाडे के अनुसार, "पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 8.30 बजे जगताप कथित रूप से उसके काफी करीब आ गया और फिर आपत्तिजनक तरीके से उसे पकड़ लिया, गाली दी और मंदिर परिसर से बाहर धकेल दिया. इसके साथ ही जगताप ने पीड़िता को दोबारा फिर कभी मंदिर परिसर नहीं आने की धमकी भी दी."
वंदना सोनुने की अगुवाई में पुलिस की एक टीम मामले की जांच कर रही है, वहीं जगताप गुरुवार रात से ही शिरडी से फरार है.